बिलासपुर //कोटा –:::—छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा अंतर्गत 25 अप्रैल को अंगना में शिक्षा के तहत पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया ,जिसका मूल उद्देश्य आंगनवाड़ी के बच्चों और कक्षा पहली, दूसरी तक के बच्चों को लेकर के महिलाओं को सीधा स्कूल से जोडना है, इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला उमरमरा संकुल केंद्र जोगीपुर विकासखंड कोटा जिला बिलासपुर में आज पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे सर की उपस्थिति में कार्यक्रम आरंभ किया गया। संकुल केंद्र जोगीपुर के शैक्षिक समन्वयक राम कुमार मरावी द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य को समझाया गया
बीईओ द्वारा अंगना में शिक्षा 3.0 पढई तिहार अंतर्गत मेले मे बने काउन्टरों का अवलोकन किया गया और उपस्थित माताओं से बातचीत कर कार्यक्रम में माताओं की भागीदारी और भूमिका अपने छोटे बच्चों के प्रति क्या हो सकता है बताया गया स्मार्ट माता के रुप में 01 माताओं का चयन शासकीय प्राथमिक विद्यालय उमरमरा से किया गया कार्यक्रम में 05 से 06 वर्ष के बच्चों के साथ उनकी माता उपस्थित रहीं कार्यक्रम में समुदाय एवं शाला प्रबंधन समिति के साथ सभी ग्रामीण जानो की उपस्थिति में संपन्न हुआ.