पति की अनुपस्थिति में पत्नी से मिलने आता था पड़ोसी, बेटी ने खोला राज तो उतारा मौत के घाट

कानपुर महिला के पति के घर में न रहने पर पड़ोसी अक्सर मिलने आता था. महिला की 12 साल की बच्ची जब देख लेती थी तो अपने पिता को सारी बातें बता देती थी. एक रात युवक महिला से मिलने आया, तभी मासूम बच्ची ने देख लिया. युवक ने इतने में बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उस शव को जलाने की कोशिश भी की. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में गुरुवार की सुबह अमरूद के बाग में 12 साल की मासूम की लाश मिली थी. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चन्द्रपाल की बेटी आधी रात से घर से गायब थी. काफी तलाशने के बाद उसकी लाश सुबह अमरूद के बगीचे में मिली. इस हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. युवक ने एकतरफा आशिकी में रोड़ा बनने के चलते मासूम की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी भूरा उर्फ कमलदीप को किया गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक महिला के पड़ोसी भूरा उर्फ कमलदीप ने मासूम की हत्या की है. बताया जा रहा है कि भूरा मासूम की मां पर बुरी नजर रखता था. पिता के न रहने पर अक्सर घर आता था. जब मासूम युवक को घर में देख लेती थी तो पिता को जानकारी दे देती थी. इसलिए मासूम के पिता और आरोपी के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे. 30 जून और 1 जुलाई की रात को आरोपी भूरा महिला से मिलने आया था. इसी दौरान रात में बच्ची को मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी ने मासूम का मुंह दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपी ने जलाने का प्रयास किया था. एडीजी भानु भास्कर और आईजी मोहित अग्रवाल ने गांव पहुच अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. पुलिस टीम लगातार इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी. तब जाकर बड़ी कामयाबी मिली. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button