पति ने किया पत्नी को टंगिया से हत्या,ग्राम पंचायत चांदीपुर पीव्ही 28 का घटना,

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–2.7.22

पति ने किया पत्नी को टंगिया से हत्या,ग्राम पंचायत चांदीपुर पीव्ही 28 का घटना,

पखांजूर।
ग्राम चांदीपुर में चरित्र शंका और घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी सौतेली बेटी के सामने ही पत्नी के गदर्न पर टांगी मार हत्या कर दी। सुबह जब पत्नी खाना बना रही थी इसी दौरान दोनों में विवाद भी हो रहा था और आवेश में आ पति ने पत्नी को टांगी से पीछे तथा गले में वार किया जिससे पत्नी की मौके में ही मौत हो गई। घटना के बार जैसे ही लोग जुटने लगे तो आरोपी पति थाने जा रहा हूं कह मौके से फरार हो गया। आरोपी की गिरफतारी के लिए पुलिस ने चार टीम बनाई है पर शाम तक आरोपी की गिरफतारी नहीं हो पाई है।
ग्राम चांदीपुर निवासी जीवानंद टिकेदार उम्र 45 वषर् ने अपनी पत्नी लतिका टिकेदार उम्र 35 वर्ष की टांगी मार कर हत्या कर दी। आरोपी पति की यह दूसरी पत्नी थी और पत्नी का आरोपी दूसरा पति था। पहले पति से पत्नी की एक बेटी 13 वर्ष की बेटी थी जो अपने सौतेले पिता के साथ ही रहा करती थी। पत्नी के पालर्र जाने और काफी देर से आने को ले कर पहले ही विवाद था और वह पहले से ही इस बात को ले उसके चरित्र पर शक कर रहा था। साथ ही वतर्मान में पत्नी मजदूरी में जा रही थी और पति उसके मजदूरी में जाने से मना कर रहा था। पति के मनाही के बाद भी पत्नी मजदूरी में जाने पर अड़ी थी। और इसी बात को ले दोनों में सुबह सुबह करीब 6 बजे विवाद शुरू हुआ। धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ा की पति उसे मार देने की बात कहने लगा इस दौरान आरोपी की सौतेली बेटी इसका विडियों बनाने लगी जिससे पति और भड़क गया जिसके बाद वह विडियों बना रही सौतेली बेटी से मोबाईल छीन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। और कुछ ही देर बार घर पर रखी टंगिया से खाना बना रही पत्नी के पीठ में वार कर दिया। इस बार से पत्नी की मौत नहीं हुई पर वह समझ गई की उसे वह मार ही डालेगा जिसके बाद पत्नी ने अपनी बेटी को मौके से भगने को कहा ताकि उसे मत मारे इस दौरान पति ने उसके गले आगे से दो वार किऐ जिसके बाद पत्नी की मौके में ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी की सौतेली बेटी ने आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद आस पास के लौग मौके में पहुंचे इस दौरान आरोपी घर में ही रहा। जैसे ही लोग घर में जुटने लगे तो वह थाने जा रहा हु कह घर से पैदल ही निकल फरार हो गया। इस घटना की सूचना पखांजूर थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके में पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर उसे शव परिक्षण के लिए भेजा। आरोपी को पकड़ने के लिए पखांजूर पुलिस ने चार दल का गठन किया है ताकि आरोपी की गिरफतारी हो सके। पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया की आरोपी की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है पर अभी गिरफतारी नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button