पति ने पत्नी के आशिक को उतारा मौत के घाट,
कांकेर– पाखंजूर क्षेत्र के पेनकोडो के जंगल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,पिह्वी नंबर. 37 निवासी बासु मंडल को उसी के गांव के भूषण बिस्वास नामक व्यक्ति ने मौत के घाट उतार दिया है.
पखांजुर एसडीओपी रबी कुजूर एवं थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख से मिली जानकारी के अनुसार पेनकोडो के जंगल में पिह्वी नंबर.37 निवासी बासु मंडल को भूषण बिस्वास नामक व्यक्ति अपने साथ शराब पीने के बहाने से ले जाकर बॉस बल्ली से सिर पर प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया है,ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बासु मंडल तीन तीन बार आरोपी भूषण बिस्वास के पत्नी को लेकर भाग गया था,इस मामले को लेकर गांव में बैठक भी हुई. मगर एक तरफा फैसला किया गया था,वही भूषण बिस्वास ने आज शराब पीने के बहाने अपने साथ पिह्वी नंबर.37 के पीछे लगा हुआ पेनकोडो के जंगल में ले जाकर मृतक बासु मंडल को आरोपी भूषण बिस्वास ने सिर पर बम्बू से प्राणघातक बार कर मौत के घाट उतार दिया है,इतना ही नहीं आरोपी ने जंगल के पगडण्डी से मृतक की लाश को खींच कर जंगल के भीतर लेजर सिर को बुरी तरह से कुचल दिया है,
पखांजुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एवं लाश का पंचनामा बनाकर मरचुरी में रखा गया है।