
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
गरियाबंद।। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मितानिन सम्मान किए जाने की श्रृंखला में अंचल के गांव फुलझर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन बहनों का सम्मान किया गया जिसमें सरपंच सुनिती ध्रुव सचिव ममता साहू ने साड़ी श्री फल देकर उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षक उगेश्वरी ध्रुव ने स्वास्थ्य संबंधी गीत सुनाया वहीं लोक कलाकार गौकरण मानिकपुरी ने मितानीनो द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को दर्शाते हुए आजादी का अमृत महोत्सव विषयक छत्तीसगढ़ी गीत का गायन किया और मितानिन वंदना ध्रुव ने भी स्वास्थ्य जागरूकता गीत सुनाया इस अवसर पर सरपंच सुनिती ध्रुव सचिव ममता साहू मितानिन प्रशिक्षक उगेश्वरी ध्रुव पंचों में संतोष कुमार सेन रोहित यादव हेमा बाई साहू रेखा बाई कंवर हिलेश्वरी साहू ज्योति यादव तथा मितानिनों में रमौती बाई मानिकपुरी बेना बाई ध्रुव छलेश्वरी दीवान वन्दना ध्रुव उपस्थिति रही ।