पत्नी की डंडा मारकर हत्या : खाद के पैसे शराब में उड़ाए विरोध पर की पत्नी की हत्या आरोपी के दूसरी पत्नी थी मृतिका—

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–19.8.22
पत्नी की डंडा मारकर हत्या : खाद के पैसे शराब में उड़ाए विरोध पर की पत्नी की हत्या आरोपी के दूसरी पत्नी थी मृतिका—
पखांजुर–
बांदे थानांतर्गत ग्राम पानावार में शराबी पति द्वारा अपनी दूसरी पत्नी की डंडा मारकर हत्या कर की गई । पति – पत्नी के बीच खेती के लिए मिले ऋण व खाद की रकम पति द्वारा शराब पीने में उड़ाने को लेकर विवाद हुआ था । पति ने अपनी पत्नी के सिर में ताबड़तोड़ वार कर उसे बेहोश कर दिया । घायल पड़ी सौतेली मां को पुत्र इलाज कराने पखांजूर अस्पताल लेकर पहुंचा । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना 17 अगस्त शाम सात बजे की है । बीजराम नरेटी ( 60 ) अपनी दूसरी पत्नी सोनका ( 60 ) के साथ परिवार से अलग कुछ दूर घर बना कर रहा था । बीजराम के नाम से खेत है । वह हर साल अपने नाम जमीन से लैम्पस से खेती किसानी कर्ज लेता था । कर्ज में मिली रकम को शराब उड़ा देता था । इस साल भी उसने कृषि के नाम पर लोन लिया और पैसों को शराब में उड़ा दिया । जो खाद मिली थी , उसे भी बेचकर शराब पी गया । इसी को लेकर पति – पत्नी में विवाद हुआ । शराबी पति ने गुस्से में आकर डंडे से पत्नी के सिर पर वार किया । वह बेहोश हो गई तो सूचना कुछ दूर रहने वाले अपने बेटे को दी , जो सौतेली मां को लेकर अस्पताल पहुंचा , जहां उसकी मौत हो गई ।
हत्या करने के बाद घर में ही मौजूद रहा पति
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति कहीं फरार नहीं हुआ । वह पूर समय अपने घर पर ही था । जब पुलिस को अस्पताल से इसकी सूचना मिली तो गांव पहुंच आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया । बांदे थाना प्रभारी हरिशंकर ध्रुव ने बताया आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले की जांच की जा रही है।