
पत्नी की हत्या से पहले माशूका के साथ की मर्डर की रिहर्सल, लकड़ी के बत्ते से कुचला सिर
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हत्यारे इतने बेखौफ हैं कि उन्होंने मर्डर से पहले उसकी प्रैक्टिस की। पूरा मामला होली के दूसरे दिन मिली महिला की अधजली लाश से जुड़ा है। पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बकायदा हत्या से पहले उसकी रिहर्सल भी की थी। महिला का गला घोंटने के बाद भी उसके जिंदा रहने का शक था तो आरोपियों ने लकड़ी के बत्ते से उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वारदात के डेमोस्ट्रेन के लिए उन्हें लेकर पहुंची तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
जानकारीक के मुताबिक माकड़ी के पास नेशनल हाईवे से 100 मीटर के अंदर कोकड़ी मार्ग पर महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त हुई तो पता चला कि वह पूर्णिमा ग्वाला का था। इस मामले में पुलिस ने पूर्णिमा के पति तेजराम मानिकपुरी और प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। प्रेमी के कहने पर प्रेमिका ने हत्या की स्क्रिप्ट तैयार की थी। तेजराम को हत्या का बिल्कुल अफसोस नहीं है। उसने कहा कि पता नहीं था कांकेर पुलिस इतनी तेज है, नहीं तो लाश बीजापुर में फेंकता।
हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी से रात में ही कांकेर की ओर रवाना हुए। पूर्णिमा की पहचान छिपाने की साजिश थी, तो पानी की बोतल में पेट्रोल भरा और माचिस की डिब्बी ले ली। माकड़ी के निकट कोकड़ी मार्ग में लाश को वाहन से बाहर निकाल फेंक दिया। इसके बाद प्रेमिका ने लाश पर पेट्रोल डाल उसमें आग लगा दी, फिर दोनों योजना के अनुसार सरोना-नरहरपुर-धमतरी होते बालोद पहुंचे गए।