
पत्नी के नाम पर सुसाइड नोट छोड़ लापता हो गया पति, पत्र में लिखा मैं गंगाजी में कूदने जा रहा हूं मुझे कोरोना हो गया है….
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक अपनी पत्नी के नाम सुसाइड छोड़कर लापता हो गया है। दरअसल, बीते मंगलवार को पत्नी और बच्चों के साथ अहरौरा स्थित युवक अपने ससुराल में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गुरुवार को जयचंद काम के सिलसिले में ससुराल से वापस घर आ गए। बच्चे और पत्नी ससुराल में थे। शुक्रवार को पत्नी अपने मायके से घर पर पहुंची तो मकान बाहर से बंद पड़ा मिला। साथ ही पति फोन भी नहीं उठा रहा था। इसके बाद पत्नी मकान का ताला तोड़कर अंदर गई। घर के अंदर से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट पढ़ते ही पत्नी चीख-चीखकर रोने लगी। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों की भीड़ लग गई लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लापता युवक की तलाश में जुट गई है।
पति के फोन न उठाने पर पत्नी ने अनहोनी की जताई थी आशंका
जानकारी के मुताबिक मामला अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी का है। वार्ड नंबर 20 टैगोर नगर निवासी जयचंद सिंह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। बीते मंगलवार को अपनी ससुराल में एक शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। पत्नी और बच्चों को छोड़कर जयचंद वापस अपने घर चले आए। शुक्रवार को पत्नी अपने बच्चों के साथ घर पहुंची तो बाहर से ताला लगा था। कई बार पति को फोन किया, लेकिन एक बार भी जवाब नहीं मिला। जयचंद का फोन भी घर के अंदर ही था। बंद कमरे में फोन की घंटी बजता सुन दरवाजे का ताला तोड़ा गया। रेखा ने अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर एक लेटर और फोन पड़ा मिला। पति ने पत्नी रेखा के लिए एक नोट छोड़ा था।
सुसाइड नोट पढ़कर पत्नी हुई वेसुध
“रेखा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। इतना प्यार करता हूं कि तुम्हारे लिए अपनी जान तक दे सकता हूं और आज मैं वही करने जा रहा हूं। क्योंकि मैं तुम सभी की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहता हूं। आज मुझे बहुत उल्टी हुई है वो भी खून की। मैंने कोरोना जांच नहीं कराया, लेकिन कोरोना का पूरा लक्षण मैं महसूस कर रहा हूं। मेरे जिंदा रहने से और लोगों को जान का खतरा हो सकता है। इसलिए सोच-विचार कर गंगाजी में जान देने जा रहा हूं। तुम बच्चों की सेवा कैसे करोगी यह नहीं पता। मुझे इतना जरूर पता है कि तुम मेरे बच्चों का ध्यान अच्छे से रखोगी। क्योंकि तुम एक साहसी मां हो। मेरी आत्मा सदैव तुम्हारे साथ रहेगी…..। सुसाइड नोट को पढ़कर पत्नी बार-बार बेसुध हो जा रही। हालांकि मामले में पुलिस युवक की तलाश शुरु कर दी है।