धर्मांतरण के बढ़ते कुचक्र को लेकर 8 फरवरी को धरना सत्याग्रह में समस्त हिन्दू समाज की हो सहभागिता- अरुण धर दीवान

रायगढ़। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने समस्त हिन्दूओ को आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से हिंदू संस्कृति पर लगातार आघात हो रहा है। विशेष रुप से जनजाति समाज के साथ-साथ अन्य सभी समाज धर्मांतरण का शिकार बन रहे हैं। धर्मांतरण का विरोध करने पर प्रतिक्रिया स्वरूप धर्मान्तरित लोगों द्वारा हिंसा एवं प्राणघातक हमला किया जा रहा है। हाल ही में हुई नारायणपुर की घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर और लैलुगा में भी हाल ही में धर्मांतरण की घटनाएं देखने में आई है,सर्व हिंदू समाज ने धर्मांतरण के बढ़ते कुचक्र को लेकर धरना सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। सर्व हिंदू समाज यह आव्हान करता है कि 8 फरवरी 2023, दिन बुधवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक शाहिद हेमु कालाणी चौक, चक्रधर नगर, रायगढ़ में धरना सत्याग्रह में आप अपने समाज के समस्त सदस्यों के साथ सहभागी होकर सजग प्रहरी बनें। विशेष आग्रह है हमारी अनुपस्थिति या मौन, हिन्दू समाज को कमजोर करने में लगे कालनेमियों के लिए अवसर ना बन जाए,अतः धरना सत्याग्रह में अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति अवश्य दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button