पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी कोतरारोड़ पुलिस…..

सब्जी बनाने से इंकार करने की बात पर सोई हालत में आरोपी पति किया था हमला…..

रायगढ़। थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत आजादचौक किरोडीमलनगर में किराये मकान पर रहने वाली श्रीमती वृन्दावती दास उर्फ जानकी 32 साल पर उसके पति मनोज कुमार प्रजापति द्वारा हत्या करने की नियत से गर्दन में चाकू मारकर घायल कर देने की रिपोर्ट पर कोतरारोड़ पुलिस आरोपी पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है पीडिता बताई कि इसका मनोज कुमार प्रजापति के साथ प्रेम विवाह है मनोज मांस लाकर घर में पकाने को कहता था, मांस पकाना और खाना पसंद नहीं है, इसलिए मांस बनाने के लिये मना करती थी दिनांक 04/07/2021 के सुबह करीब 11/00 बजे मनोज प्रजापति मांस लेकर घर आया और बनाने के लिए बोला तब “नही बनाउंगी, न बर्तन साफ करूंगी तुम खुद बनाकर बर्तन साफ करना ” बोली तब मनोज खुद से सब्जी बनाकर टिफिन में रखा और घर से निकल गया लगभग 12/00 बजे मनोज आया और टिफिन में सब्जी को लेकर घर से कहीं गया और करीबन दोपहर 01/30 - 02/00 बजे लगभग घर आया उस समय बिस्तर पर सो रही थी तब मनोज हत्या करने की नियत से सब्जी काटने की चाकू से गले में प्राणघातक वार किया तो हडबडाकर उठी मनोज फिर चाकू से पेट में मारकर चोट पहुंचाया, तब भागकर जान बचाई आहिता को केजीएच रायगढ़ में भर्ती कराया गया है । पडोसी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना कोतरारोड़ में दर्ज कराया गया है, आरोपी मनोज कुमार प्रजापति पिता शेषमणी प्रजापति उम्र 32 वर्ष अमिलिया चितवरिया सीधी मध्य प्रदेश हाल मुकाम किरोड़ीमलनगर रायगढ़ पर धारा 307 ताहि का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button