
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
आदर्श ग्राम पंचायत मुण्डा में विगत दिनो आयोजित सुआ नृत्य प्रतियोगिता में आरूग सामाजिक संस्था के द्वारा मुण्डा के ही स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा कमलेश रजक, सुमेर वर्मा को पत्रकारिता क्षेत्र में रहकर समाज व क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं को अपने समाचार पत्र के माध्यम से प्रसारित कर लोगो जगाने पर उन्हें मंच पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरूग सामाजिक संस्था के संरक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने और समाज को आगे बढ़ाने में पत्रकारों की भूमिका सराहनीय है। पत्रकार अपने विचारों पर अडिग रहकर निष्ठावान पत्रकारिता करने वालों की वजह से ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज मजबूती से खड़ा है। यह स्वस्थ पत्रकारिता का ही परिणाम है कि आज राजेश मिश्रा, कमलेश रजक, और सुमेर वर्मा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तिवारी ने कहा कि जब पत्रकार किसी राजनेता के बारे में अच्छा लिखता है तो नेता को खुशी होता है लेकिन जब नकारात्मक लिखा होता है तो उसे नाराजगी होती है। किसी के गलती या भूल को लेख के माध्यम से दिखाने का अधिकार भी पत्रकार को है। गलती होने पर कान खींचना भी उनके अधिकार क्षेत्र में आता है। हमारे गांव के यह तीनों पत्रकार पत्रिकारिता के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर समाज के प्रति अपना विशेष दायित्व निर्वहन कर रहे है। इनके द्वारा आमजन से जुड़े विभिन्न खबरों को अपने अखबार में स्थान देते रहते है और अनेक आमजन के मुद्दो को लेकर लगातार अपनी आवाज बुलंद कर अधिकारियों के आंखो में खटकता रहता है। शायद यही वजह है कि शासन की हर कार्य जमीनी स्तर पर देखने को मिल पा रहे है।