पत्रकार के खिलाफ एफआईआर मामले में तहसीलदार का एक्सक्लुसिव आडियो वायरल
कहा प्रशासनिक लापरवाही से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जान गई है खूब छापो प्रमोशन मिलेगा
23 अप्रैल को हुई बातचीत का है ऑडियो

लैलूँगा..कोरोना संक्रमण फैलने के अंदेशे को लेकर जनहित में प्रकाशित एक समाचार के बाद लैलूँगा
तहसीलदार द्वारा पत्रकार आशुतोष मिश्रा के खिलाफ फर्जी एफआईआर का मामला पूरी तरह तूल पकड़ चुका है।लैलूंगा प्रशासन के इस दमनकारी फैसले को लेकर जहाँ एक ओर पूरे पत्रकार जगत में रोष व्यपात है वही दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई है इस पूरे मामले को लेकर आज तहसीलदार जे.आर. शतरंज और संबंधित पत्रकार के बीच 23 अप्रैल को हुई बातचीत का एक एक्सक्लुसिव आडियो भी वायरल हो रहा है।जिसमें समाचार प्रकाशन से बौखलाए तहसीलदार द्वारा संबंधित पत्रकार को फोन कर लॉक डाउन में स्थानीय प्रशासन की नाकामी को उजागर करने के लिए कहा जा रहा है।हालांकि इस ऑडियो में संबंधित अधिकारी द्वारा की गई बातचीत खीज मिटाने जैसी व्यंगात्मक है। पर इस आडियो के साथ प्रशासन के एक जिम्मेदार पद पर आसीन अधिकारी का लॉक्डाउन की इस विकट परिस्थितियों में ग़ैरजवाबदार रवैया भी वायरल हो रहा है।आडियो में तहसीलदार द्वारा पत्रकार को व्यंगात्मक तरीके से बताया जा रहा है कि कैसे तहसीलदार(स्वयं) औऱ एसडीएम के इंजेक्शन नही लगाने से संक्रमित व्यक्ति की जान चली गई।इस पूरे आडियो में स्वयं तहसीलदार ये कहते सुने जा सकते है ।23 अप्रैल को उस संक्रमित व्यक्ति की मौत के जिम्मेदार वो स्वयं है। प्रशासनिक लापरवाही से उस व्यक्ति को राशन पानी की व्यवस्त्था नही मिल पाई जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button