
पत्रकार शंकर तिवारी को जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर/रायपुर/छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की है श्री तिवारी आज हमारे बीच नही रहें वे 63 वर्ष के थे उन्होंने दैनिक अग्रदूत,पीटीआई,समवेत शिखर ओके इंडिया,क्राइम कंट्रोल न्यूज़ सहित अन्य संस्थाओं में अपनी सेवाएं दीं.दिवंगत शंकर तिवारी ने स्वमं का साप्ताहिक अखबार छतीसगढ़ विचार का रजिस्ट्रेशन भी करवाया था ।
दिवंगत शंकर तिवारी एक पुत्री दो पुत्र पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम,कार्यकारी अध्यक्ष एन आर के पिल्लई, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा,महेश आचार्य,श्रीमती कमलेश सारस्वत,जमील खान,अमर सदाना,घनश्याम शर्मा, प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल,कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, राजेश वैष्णव, तिलका साहू,विजयलक्ष्मी चौहान, अश्विन पटनायक,अजय दास, जितेंद्र नामदेव,रोमी सलूजा,मुन्नीलाल अग्रवाल, मेघनाथ जोशी,लक्ष्मी सोनी सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की ।