परलकोट परिवाहन संघ के समर्थन में पूरे परोलकोट क्षेत्र सभी दुकाने आज रखा बंद,व्यापारी वर्ग दे रहे समर्थन

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –23.5.22

परलकोट परिवाहन संघ के समर्थन में पूरे परोलकोट क्षेत्र सभी दुकाने आज रखा बंद,व्यापारी वर्ग दे रहे समर्थन

परिवहन संग के आहवाहन पर सभी दुकानदार ने निजी दुकान बंद रखकर दिया समर्थन

पखांजुर
परलकोट परिवाहन संघ पखांजुर के द्वरा लगातार मोनेट माइल्स में अपनी हिस्सेदरी की मांग को लेके धरने पर बैठे हैं आज अपनी मांग को लेके 8 दिनों से धरने पर बैठे है परोलकोट क्षेत्र के पखांजुर, कापसी, बांदे, कोरेनार, इरपनार, गोण्डाहुर, बड़गांव, के ग्रामीण क्षेत्र के भी सभी निजी दुकानों को बंद रखकर परोलकोट परिवहन संग का समर्थन दिया ,साथ अपने मांग को लेके परिवाहन संग ने जिले के सांसद विधायक और मंत्री तक ज्ञपन दिया गया पर अपनी हक़ की लड़ाई में कोई साथ देता नजर नही आया जिसे नाराज परिवहन संग लगतार आज 8वा दिन अपनी मांग को लेके धरने पर बैठे हैं आपको बता दु मोनेट माइल्स में 20% हिस्सेदारी देने पर सहमति हुई थी जिस पर अब तक अमल नही किया गया अगर क्षेत्र में परिवाहन संग द्वरा चक्का जाम किया जाता है तो सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा अब देखना ये होगा कि आखिर परिवाहन संग की मांग पूरी होगी या क्षेत्र में ट्रैकों के पहिये थम जायेंगे।

पखांजुर परिवहन संग के पदाधिकारी का कहना है अगर जायज मांग को जल्द से जल्द पूरा नही किया तो आगे सड़क उतर का चक्का जाम करने की मजबूर होंगे ,जिसका जवाब दार शासन प्रशासन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button