छत्तीसगढ़दिल बहलावमनोरंजन

परसाई जन्मशती व परसाई व्यंग्य सम्मान समारोह

बिलासपुर तखतपुर–: परसाई जन्मशती समारोह व परसाई व्यंग्य सम्मान व अन्य सम्मान समारोह के अवसर पर हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान एवम किरण चौबे स्मृति संस्थान, रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह, व्यंग्य विमर्श, व्यंग्य पाठ , काव्य पाठ एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल सिविल लाइन में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव , विधायक रायपुर पश्चिम, विशिष्ट अतिथि प्रदीप शर्मा सलाहकार , मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र पांडेय, सभापति, जिला पंचायत, बिलासपुर उपस्थित थे। ज्ञानेश शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, से सम्मानित किया गया तदुपरांत संस्थान के अध्यक्ष राजशेखर चौबे के नवीनतम व्यंग्य संग्रह निठल्लों का औजार सोशल मीडिया एवम संस्थान के सचिव वीरेन्द्र सरल के नए व्यंग्य संग्रह तुम चंदन हम पानी का विमोचन अतिथियों के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर ‘हमारे समय में व्यंग्य और परसाई’ विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए प्रख्यात व्यंग्यालोचक डॉ. रमेश तिवारी, दिल्ली ने कहा कि असहमति लोकतंत्र की आवश्यकता है और यथास्थिति से असहमति ही व्यंग्य की जननी है। आज असहमति के सम्मान और विसंगतियों की पहचान और प्रहार के लिए लोकतंत्र, व्यंग्य और परसाई सर्वाधिक प्रासंगिक हैं।संस्था के अध्यक्ष राजशेखर चौबे ने संस्था के उद्देश्यों व उनके द्वारा विगत वर्षों में जनहित में के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी।इस आयोजन में विशेष सहयोग डाक्टर अशोक शर्मा का रहा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती शुभ्रा ठाकुर ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button