परसापाली मे हंसी खुशी सीखना सिखाना समर कैंप का किया गया आयोजन

 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्राथमिक शाला परसापाली मे हंसी खुशी सीखना सिखाना समर कैंप’ का अयोजन पूरे उत्साह और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन समारोह सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम प्राथमिक शाला परसापाली और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास मे आयोजित किया गया। इस अयोजन में सीखना सिखाना कैंप शाला मे वार्षिक परीक्षा के बाद दिनांक 21 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 2 मई तक चला। इसका भव्य समापन किया गया।  जिसमे गाँव के 90 बच्चे  तथा 5 शिक्षक और गाँव के जागरूक 4  युवा साथी प्रतिदिन भाग लिए। कार्यक्रम प्रतिदिन 8 बजे से 11  बजे तक चला। बच्चों के लिए यह पहली बार आयोजित हो रहा था इसलिए काफी उमंग और उत्साह के साथ बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा व समझ के साथ शाला के माहौल को अपने रंगो और अभिव्यक्ति से शिक्षकों को अचंभित कर दिया।  प्रतिदिन बच्चों के साथ शैक्षणिक खेल, बाल गीत, बुनियादी भाषा, बुनियादी गणित और अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियां कराई जाती रही। बच्चों ने सभी के सामने अपने रचनात्मक कार्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। शिविर मे कल्पना और तार्किक सोच जैसे भाषाई व गणितीय कौशल को बढ़ाने के लिए पढ़ना, लिखना, ड्राइंग, पेंटिंग, कहानी सुनाना, म्यूजिक एंड मूवमेंट,अभिनय तथा गणितीय संक्रियाओं के अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है। जिससे बच्चों में सीखने के प्रति रूचि बनी रहें और उन्हें अपने अभिव्यक्ति के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हों। इस समापन सामारोह मे बलौदाबाजार अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य प्रत्युष शंकर ने इस पूरे  कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला । जिसमे बच्चों के रचनात्मक कार्यों के लिए और युवा साथी के सहयोग व  शिक्षकों के अथक प्रयास और  सहयोग की  प्रशंसा की। उन्होने गाँव के पालकों की शाला मे दिए जा रहे सहयोग व समय की काफी  सराहना किए। उन्होने कहा बच्चों मे सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य करवाने की जरूरुत पर जोड़ दिया। बच्चों में अपार क्षमता होती है, उन्हे मौका व अवसर देने की जरूरत है। इस अवसर इस समर कैंप के तौर पर बच्चों को उपलब्ध कराई गई। जहां बच्चे कक्षा कक्ष से बाहर एक दूसरे से सीख रहे थे। आपसी सहयोग से आज का यह सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संकुल स्रोत समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त, शाला की प्रधान पाठिका श्रीमति लता ध्रुव, धरम सिंह ध्रुव, नारायण सिंह पैकरा, शिवनारायण पैकरा, शिक्षाविद् पी पी कश्यप, शाला समिति  के अध्यक्ष अरुण यादव व समिति के सदस्य गण, श्रीमति पिंकी वर्मा ,श्रीमति सत्या वर्मा ने इस मौके पर संबोधित किया। बच्चे, पालक और अन्य लोगो सहित 136 लोग उपस्थित थे।  जो अपने बच्चों के किए कार्य को देख काफी खुश थे। उनका कहना है कि हमारे समय मे ये समर कैंप नहीं होता था। आज यह देखा बहुत अच्छा लगा। भविष्य मे भी ऐसे समर कैंप लगना चाहिए। अंत में प्रधान पाठिका ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button