
परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सी-सैम कार्यक्रम एवं सामर्थ्य ऐप के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण, बच्चे के कुपोषण स्तर में सुधार लाने का किया जा रहा है प्रयास
परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सी-सैम कार्यक्रम एवं सामर्थ्य ऐप के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण, बच्चे के कुपोषण स्तर में सुधार लाने का किया जा रहा है प्रयास
परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सी-सैम कार्यक्रम एवं सामर्थ्य ऐप के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण, बच्चे के कुपोषण स्तर में सुधार लाने का किया जा रहा है प्रयास
जशपुरनगर 28 अगस्त 2024/जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सन्ना, बगीचा, पत्थलगाव, लूडेग, बागबहार, काँसाबेल, डोकड़ा, तपकरा, फरसाबहार सहित कुल 09 परियोजना के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सी-सैम कार्यक्रम एवं सामर्थ्य ऐप के संबंध में जिला पोषण समन्वयक श्री विनय शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिला पोषण समन्वयक ने प्रशिक्षण में बताया कि सी-सैम कार्यक्रम एवं सामर्थ्य ऐप कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण को कम करने के लिए सामुदाय की भागीदारी की एक संबंधित पहल है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका में समुदाय के लोगों को शामिल कर बच्चे के कुपोषण स्तर को सुधार करने का प्रयास करना है।
सी-सैम कार्यक्रम मे प्रगति के लिए सामर्थ्य ऐप की मदद से सभी गंभीर एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों को रजिस्टर कर 16 हफ़्तों तक निगरानी किया जायेगा। जिससे की जिले में कुपोषण को कम किया जा सके।