
आशीष तिवारी
आपकी आवाज
स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान कहा-परिवर्तन हाईकमान के हाथ मे जो होगा अब जल्द होगा:-
रायपुर==छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव का आज रायपुर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान आया है और इशारों-इशारों में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बहुत कुछ स्पष्ट कर दिया कि कई बातें भविष्य के गर्भ में है अब कई डिलीवरी होने वाली है,क्या होगा नही पता लेकिन कुछ होगा जरूर।
रायपुर में हुए प्रेस से मिलिये कार्यक्रम के दौरान टी. एस. सिंहदेव का यह बयान है कि राजनीति में कही गई बातें कई बार पूरी होती हैं तो कई बार अधूरी रह जाती हैं देखो अब क्या होगा जो होगा जल्द होगा।पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिंहदेव ने बहुत कुछ इशारे-इशारे में कह दिया।
सिंहदेव ने आगे कहा जब मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पूछा गया तो कहा कि देखो अब क्या होगा जो भी होगा वो जल्द होगा कई बातें भविष्य के गर्भ में होती जिसे कहना उचित नही होगा तथा मीडिया में ढाई-ढाई साल वाला मुद्दा उठा था लेकिन अब ढाई साल वाली बात इतिहास के पन्नो पर चला गया और अब तो बात डेढ़ साल की है फिर कहता हूँ कि जो होगा अब जल्द होगा।
सिंहदेव ने बताया कि काँग्रेस में मेरी 5 पीढ़ी रह चुकी है भाजपा में नही जाऊंगा क्योंकि जिस पार्टी से वैचारिक मतभेद हैं उस पार्टी में नही जाऊंगा और जनता में तो आप की भी चर्चा है, जाना सम्भव नही है।
टी. एस. ने मुख्यमंत्री बनने और संख्या को लेकर कहा कि फिगर का कोई महत्व नही रहता जब जोगी मुख्यमंत्री बने तब कितने लोग थे,राजनीति में 1+1=2 नही होते सब कुछ परिस्थितिवश होता है। काँग्रेस से बाहर अपने आप को सोच भी नही सकता।
केजरीवाल से मुलाकात पर सिंहदेव से साफ कहा कि उनसे कोई मुलाकात नही हुई है। मुलाकात कुछ नेताओँ से हुई है लेकिन वह सामान्य मुलाकात थी।
चुनाव में हम जीते तो घोषणा पत्र की चर्चा होती है उस समय 4 लोगो को बुलाया गया था वँहा चर्चा के बाद जो परिस्थिति बनी उस को ज्यादा कुछ नही कह सकता मैं अनुशासन प्रिय हूँ पार्टी के अनुशासन में बंधा हुआ हूँ आज नही बोल पाऊंगा कल का नही कह सकता अभी अंतिम हाँ या ना नही हुआ है
अब परिवर्तन हॉगा या नही ये आला कमान को तय करना है पर मुझे लगता है कि अब इसमे देर नही होगी।
