2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजा घोषित होने के बाद अब कोर्ट का री काउंटिंग का फैसला
रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 23 के कांग्रेस पार्षद प्रत्यायी राजू मिश्रा ने हार के बाद री-काउंटिंग की मांग की थी लेकिन री काउंटिंग नहीं की गई जिसे लेकर कांग्रेस उम्मीदवार राजू मिश्रा की ओर से सीनियर एडवोकेट आईपी शर्मा ने आपत्ति लगाई थी इस मामले में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद ने फैसला सुनाते हुए री काउंटिंग करने का आदेश जारी किया है पिछले नगर निगम चुनाव में 30 वोट से जीते थे…री-काउंटिंग की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता राजू मिश्रा ने लगायी थी जिला न्यायालय में याचिका..आज आदेश हुआ फिर से मतगणना हो
रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 23 के कांग्रेस पार्षद प्रत्यायी राजू मिश्रा ने हार के बाद री-काउंटिंग की मांग की थी लेकिन री काउंटिंग नहीं की गई जिसे लेकर कांग्रेस उम्मीदवार राजू मिश्रा की ओर से सीनियर एडवोकेट आईपी शर्मा ने आपत्ति लगाई थी इस मामले में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद ने फैसला सुनाते हुए री काउंटिंग करने का आदेश जारी किया है।
आपको बता दें कि पंकज कंकरवाल चार बार से पार्षद है और कोर्ट की तरफ से इतने दोनों के बाद री काउंटिंग का आदेश जारी होने से स्वभाविक है कि पंकज ककरवाल की मुशीबत बढ़ जाएगी खैर जो भी हो एक बार री काउंटिंग के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा