
पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी :- दिव्या राठी
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी :- दिव्या राठी
*शिखर एकैडमी स्कूल परिसर में ग्रीन डे के अवसर पर स्कूल परिसर में 300 पौधे रोपे
*साजा तहसीलदार, साजा टीआई सहित जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि रहे मौजूद
*बेमेतरा= साजा से थानखम्हरिया मार्ग पर ग्राम कजरा में संचालित सीबीएसई स्कूल शिखर एकैडमी में ग्रीन डे के अवसर पर पौधारोपण किया गया । इस दौरान साजा तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे, साजा टीआई अम्बर सिंह, राकेश गुप्ता सचिव व्यापारी संघ, दीपक शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज साजा, साजा सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार राठी, बेलतरा सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पंकज राठी, सेवती साहू जनपद सदस्य बतौर अतिथि उपस्थित थे * अतिथि विद्यार्थी स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने स्कूल परिसर में कुल 300 पौधे रोपे । इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर दिव्या राठी ने वन महोत्सव के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़-पौधे बड़े होकर सभी को जीवन के रूप में आक्सीजन देते रहेंगे। इस दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को पौधारोपण का महत्व बताया । साजा तहसीलदार ने विद्यार्थियों को पीएससी की तैयारी व साजा की आई ने खेल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी । कार्यक्रम में लालपुर, भनोरा, कजरा, बोर, डोंगीतराई ग्राम पंचायत के सरपंच स्कूल टीचिंग स्टाफ, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
*खेल प्रतियोगिताओं में यह बच्चे रहे विजेता
*इस दौरान कई खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें ग्रीन डे सेलिब्रेशन के विजेता अन्नय राठी यूकेजी, पुलकित कक्षा 4, भाविका कक्षा 5वीं, पासिंग पार्सल विजेता यज्ञ शर्मा कक्षा 9वीं हैं। शॉट पुट विजेता मुस्कान कक्षा 8 वीं और लव वर्मा कक्षा 11वीं हैं। रासा रासी विजेता कक्षा 5वीं की लड़कियां हैं। स्पून रेस विजेता रितु कक्षा तीसरी है। फल ढूढना विजेता चाक्षु यूकेजी, धीमी दौड़ का विजेता भावेश 11वीं, सैक्रिस विनर सौम्या कक्षा आठवी, सोलो विनर शिवम कक्षा तीसरी है ।
