
Bihar News: दूल्हा दुल्हन को छोड़कर हुआ फरार, सामने आई ये वजह…
Bihar News: मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं लगा. इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने खोजबीन करते हुए दूल्हे को आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बरामद किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Also Read: Reliance Foundation Scholarship: इस साल इन 5 हजार छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
जानकारी के अनुसार, यह मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर का है. शाही आदित्य उर्फ शुभम की बीते चार फरवरी को बोचहा थाने के मझौली में शादी हुई थी. मंगलवार शाम आदित्य ने परिजनों से पांच मिनट में आने की कही और घर से निकल गया. इसके कुछ देर बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. आदित्य उर्फ शुभम बैंककर्मी है.
इसके बाद परिजनों ने देखा तो शुभम घर पर नहीं था. काफी तलाश की गई, मगर कोई पता नहीं चल सका. परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की और शुभम की तलाश में टीमें निकलीं. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की.
इसके बाद पुलिस ने 36 घंटे में शुभम को बरामद कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो शुभम ने निजी कारणों के साथ ही मानसिक तनाव होने की बात बताई. शुभम आरा रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में मिला. इसके बाद पुलिस उसे मुजफ्फरपुर लेकर आई.
Also Read: Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी…
मुजफ्फरपुर के एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घर से फरार युवक शाही आदित्य को आरा में एक ट्रेन से पकड़ा गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम ने उसकी तलाश शुरू की थी. हालांकि घर में दुल्हन को छोड़कर फरार होने की कोई खास वजह युवक नहीं बता सका है. उसने सिर्फ घर से भागने की वजह निजी कारण और मानसिक तनाव को बताया है.
Bihar News : एएसपी ने बताया कि घर से गायब होने के बाद युवक ने बैरिया के एक एटीएम से 40 हजार रुपये की निकासी की थी. जिसका सबूत पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिला था. इसके बाद कुछ अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया.