
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भवानीपुर सोसाइटी में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कनौजे शामिल हुए। उनके द्वारा अन्य अतिथियों के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि रजत कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौजे ने गौरव दिवस के अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष प्रदेश की खुशहाली के लिए समर्पित विचारधारा नीतियों और संकल्प की सफलता के वर्ष है। 4 वर्ष के सफल कार्यक्रम के दौरान किसान मजदूर युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं। हमारी सरकार ने आम आदमी से जुड़ी योजनाएं तथा सुराजी गांव की परिकल्पना को साकार करने हेतु पशुधन की सुरक्षा एवं संवर्धन के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना प्रदान की है। यह योजना राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले एवं महत्वकांक्षी योजना में से एक हैं। लोकेश कनौजे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पिछले 4 वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति रीति रिवाज परंपरा तीज तौहार खान-पान आदि को भी पूरे देश व दुनिया में भी पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति खेलकूद एवं खानपान आदि को देश और दुनिया में विशिष्ट पहचान मिला है उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिछले 4 वर्षों के दौरान समाज के प्रत्येक वर्गों के कल्याण तथा प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़िया लोगों में गौरव का बोध हुआ है। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष सेवक राम साहू समिति प्रबंधक जगदीश यादव केजराम यादव एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।



