*श्रीनगर में स्थित पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए 28 जून को बेमेतरा से निकला पहला जत्था*
*21वी बार यात्रा का अनुभव सुजीत शर्मा का*
बेमेतरा= जिले से हर वर्ष पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए सैकड़ो भोले के भक्ति बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं इस वर्ष भी बेमेतरा जिले से लगभग 100 से अधिक लोग पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आज अमरनाथ गुफा के लिए पहले जत्था 28 जून को बेमेतरा से निकला, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 21वीं बार यात्रा में जा रहे जय भोले सेवा समिति बेमेतरा के अध्यक्ष सुजीत शर्मा ने कहा कि पवित्र गुफा के दर्शन के बाद जो कष्ट रास्ते में मिलते हैं वह सारे समाप्त हो जाते हैं पहले की अपेक्षा यात्रा अब आसान हो गया है पहले यात्रा कठिन था, लेकिन अब सुगम बन गए हैं उन्होंने कहा कि पारंपरिक मार्ग पहलगाम से होते हुए शेषनाग पहुंचेंगे जहां पर रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन फिर यात्रा प्रारंभ होगी और पंचतरणि रुकेगी, तत्पश्चात तीसरे दिन सुबह 4:00 बजे पवित्र गुफा के लिए रवाना होंगे और बाबा के आशीर्वाद लेते हुए वापस लगभग 16 किलोमीटर बालटाल वापस आएंगे जहां रात्रि विश्राम के बाद आगे की यात्रा करेंगे, दूसरी बार यात्रा में जा रहे दिनेश दुबे ने कहा कि पहली यात्रा का जो अनुभव है वह दूसरी यात्रा में काम आएगा उन्होंने कहा कि यात्रा में कठिनाइयां होती है लेकिन बाबा जिसको बुलाते हैं उसे दर्शन अवश्य देते हैं, जय भोले सेवा समिति के सदस्य और नवी बार यात्रा में जा रहे महेश राजपूत ने बताया की यात्रा कठिन है कहकर वह नहीं जा रहे थे लेकिन भोले के भक्तों के बार-बार अनुरोध करने के बाद वह यात्रा के लिए गए पहली यात्रा के दौरान जब बाबा के दर्शन हुए तब से हर साल यात्रा में जाने का मन होता है और इस वर्ष यह मेरी 10वीं यात्रा है,ग्राम खैरझिटी के रहने वाले राकेश पटेल की यह पांचवी यात्रा है उन्होंने कहा कि यात्रा थोड़ी कठिन है और ठंड बहुत होता है इसलिए सभी यात्री जाने से पहले गर्म कपड़े आवश्यक दवाइयां लेकर निकले ताकि कोई परेशानी हो तो वह उसका उपयोग कर सके इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व आर्मी की ओर से जगह-जगह पर मेडिकल कैंप भी रहते हैं जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होती, आर्मी के जवान भी जगह-जगह पड़ता है नाथ रहते हैं जो यात्रा करने वाले लोगों का सहयोग करते हैं साथी उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन के बाद जो तकलीफ होती है वह खत्म हो जाती है, इस यात्रा में भूपेंद्र सिन्हा , शिव तिवारी, प्रमोद सोनी, देवेंद्र साहू जागेश पटेल,पंकज राजपूत, मनीष चौबे,अपूर्व तिवारी,राहुल अग्रवाल, रूपदास वैष्णव, रवि यादव,भूरू राजपूत, नरेश साहू ,गिरवर साहू सहित अन्य लोग इस यात्रा के लिए रवाना हुए, पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे पहले जत्थे को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी व पार्षद मनोज शर्मा के अलावा अन्य नागरिकों ने तिलक लगाकर रवाना किया ।