डीजल चोर गिरोह के 10 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े, कुसमुंडा पुलिस ने की करवाई…

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत डीजल चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने मुखबिर लगाया गया था.

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – दिनांक 07/07/2021 को सूचना मिली कि एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में खड़ी डम्पर वाहनों से कुछ लोग डीजल चोरी कर ले जा रहे है, कि सूचना पर थाना कुसमुण्डा से उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में कुसमुण्डा पुलिस टीम के द्वारा ग्राम खोडरी में घेराबंदी किया गया जो कुछ लोग जरीकेन में डीजल भरकर ले जाते हुये दिखाई दिये जो पुलिस को देखते ही डीजल भरे जरीकेन को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया, कुल 10 लोग पकड़ाये जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम- सहदेव खरे निवासी- खैजा भांठापारा चौकी पंतोरा, सुरेश चंद्रसेन निवासी- खैजा भांठापारा चौकी पंतोरा, सूरज कुमार निवासी- खैजा भांठापारा चौकी पंतोरा, जगभुवन गोस्वामी निवासी- खैजा भांठापारा चौकी पंतोरा, छोटेलाल रोहिदास निवासी- खैजा भांठापारा चौकी पंतोरा, जवाहरलाल रात्रे निवासी- लीमभांठा थाना बलौदा, ओमप्रकाश पटेल निवासी- डोंगरी थाना बलौदा,पुष्पेन्द्र साहू निवासी- नवागांव थाना बलौदा, रमेश कुमार पाटले निवासी- डोंगरी थाना बलौदा तथा दयानंद सारथी
निवासी- गेवराबस्ती थाना कुसमुण्डा का होना बताये।
उपरोक्त आरोपीगणों के कब्जे से 35-35 लीटर वाले जरीकेन में भरे 20 जरीकेन डीजल कुल700 लीटर तथा दिनांक 03.07.2021 को 250 लीटर कुल 950 लीटर डीजल कीमती 91000/- रूपये को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4) 379 भादवि के तहत कार्रवाई कर न्यायिक पर भेजा गया है।

थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी, शिवकुमार धारी, सउनि रफीक खान, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, ईश्वरी प्रसाद लहरे, खगेश राठौर, आरक्षक संजय तिवारी, महेन्द्र चंद्रा व सुनील जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button