क्राइमन्यूज़

पहले खुश थे फिर करने लगा मारपीट, दोस्तों से WhatsApp पर श्रद्धा ने कहा था- बचा लो

लक्ष्मण ने बताया था कि अगर वह उस रात आफताब के साथ रही तो वो उसे मार डालेगा. उसने बताया कि वह जुलाई से ही श्रद्धा को लेकर चिंतित था क्योंकि उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया, उसका फोन भी बंद था.

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा मर्डर केस के खुलासे के बाद आरोपी आफताब को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. श्रद्धा के कॉलेज के दोस्त रजत शुक्ला ने आफताब और श्रद्धा को लेकर नई बात बताई है. रजत शुक्ला ने बताया कि श्रद्धा और आफताब 2018 से रिलेशनशिप में थे. शुरू में दोनों खुशी-खुशी रहने लगे, फिर श्रद्धा ने कहना शुरू किया कि आफताब उसे पीटता है. वह उसे छोड़ना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सकती थी. वहीं श्रद्धा के बचपन के दोस्त लक्ष्मण नाडर ने भी खुलासा किया कि उसने उसको वाट्सऐप मैसेज भेजकर मदद की गुहार लगाई थी.

लक्ष्मण ने बताया था कि अगर वह उस रात आफताब के साथ रही तो वो उसे मार डालेगा. उसने बताया कि वह जुलाई से ही श्रद्धा को लेकर चिंतित था क्योंकि उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया, उसका फोन भी बंद था. लक्ष्मण के मुताबिक उसके अन्य दोस्तों से पूछताछ करने के बाद, उसने श्रद्धा के भाई को जानकारी दी थी और पुलिस से संपर्क किया.

लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या
दरअसल महरौली इलाके में एक वीभत्स हत्याकांड में सामने आई, जिसमें एक प्रेमी ने अपने लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और एक के बाद एक उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आफताब की गिरफ्तारी के बाद यह नृशंसा घटना छह माह बाद सामने आयी. उनके अनुसार महिला के शव के कटे हुए कुछ हिस्से मिले हैं. फिलहाल पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार तलाश रही है.

हत्या के छह महीने बाद गिरफ्तार
विश्वासघात और छल की इस दु:खद घटना में आरोपी आफताब, जो एक प्रशिक्षित बावर्ची (शेफ) है, अपराध करने के छह महीने तक बचता रहा. पूछताछ में उसने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद वह उसी घर में रह रहा था, जहां वे दोनों साथ रहते थे. उससे पूछताछ में हत्या का ब्योरा सामने आने के बाद शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार किया गया. आफताब अमीन पूनावाला ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शादी को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर को टुकड़ों में काटने का विचार उसे एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज डेक्सटर से आया था.

बड़ी फ्रिज खरीदकर रखा शव
उन्होंने बताया कि आरोपी ने शव के कटे हुए हिस्सों को रखने के लिए 300 लीटर वाला एक फ्रिज खरीदा तथा शव से आने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्तियों और रूम फ्रेशनर का उपयोग किया. पुलिस ने कहा कि आधी रात को पॉली बैग में शरीर के अंगों को पैक करके बाहर निकलने वाले आरोपी आफताब ने सावधानीपूर्वक इस आधार पर योजना बनाई कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है और इसी के अनुरूप शरीर के हिस्सों को निपटाया.

अलग-अलग इलाकों में शव के टुकड़े फेंके
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने जिन इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंकने की जानकारी दी, वहां से 13 टुकड़े बरामद किये गए हैं, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि क्या ये पीड़िता से जुड़े हैं. पुलिस को अभी तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है. हत्या के बाद के अगले कुछ हफ्तों तक, आफताब ने कथित तौर पर महिला के दोस्तों के साथ उसके सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके बातचीत की ताकि कोई संदेह पैदा न हो. श्रद्धा वाकर अपने परिवार से बात नहीं कर रही थी, क्योंकि उन्होंने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई थी.

कॉल सेंटर में हुआ था प्यार
पीड़िता के पिता ने मुंबई में सितंबर में शिकायत दर्ज कराई जब उसके दोस्तों में से एक ने उन्हें बताया कि श्रद्धा के फोन पर पिछले दो महीने से संपर्क नहीं हो पा रहा है और आफताब ने दावा किया वे कुछ समय पहले अलग हो गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान आफताब और श्रद्धा को एक दूसरे से प्यार हुआ, लेकिन जब उनके परिवारों ने दोनों के अलग-अलग धर्म होने के कारण इस रिश्ते का विरोध किया तब यह लोग इस साल मई में दक्षिण दिल्ली के महरौली आ गया.

शादी को लेकर कहासुनी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-प्रथम (दक्षिण जिला) अंकित चौहान ने बताया, मई में शादी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बढ़ गयी तथा आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि फिर, आरोपी ने शव के 35 से अधिक टुकड़े किये. उसने शव के इन टुकड़ों को रखने के लिए फ्रिज खरीदा तथा ढेर सारी अगरबत्तियां और रूम फ्रेशनर खरीदा. वह कई दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में इन टुकड़ों को फेंकता रहा. वह शव के इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकला करता था. चौहान ने बताया कि आफताब के साथ अपने रिश्ते को लेकर मतभेद के चलते श्रद्धा की अपने परिवारवालों से ठीक से बातचीत भी नहीं होती थी.

श्रद्धा के साथ मारपीट करता था आफताब
मुंबई में श्रद्धा के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और उसने पहले यह बात अपने परिवार को बतायी थी. चौहान ने कहा कि महिला के पिता ने आरोपी को फोन किया तब उन्हें बताया गया कि दोनों कुछ समय पहले अलग हो गये. अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पाने पर उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस के अनुसार आरोपी को पांच दिनों के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button