
पहले बेटी का रेप किया फिर पीड़िता और मां का वीडियो कॉल पर अश्लील Video बना किया वायरल
पटना. पटना के अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इलाके में एक 14 साल की बेटी के साथ एक आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया और फिर अपने दोस्तों की मदद से उसका धमकाकर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो बनाकर पीड़िता की मां को धमकाकर वीडियो कॉल के जरिए मां का भी अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने दोनों के वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने महिला थाने जाकर मुख्य आरोपी विनोद कुमार और उसके साथी ऋतुराज कुमार और कुणाल कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज करके अब तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
तीन महीने पहले किया था दुष्कर्म
दर्ज मामले के अनुसार, तीन महीने पहले आरोपी विनोद कुमार ने शाम को पीड़िता को पकड़ लिया और उसे सुनसान मकान में ले गया और उसका दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी. जिससे आरोपी के हौसले बढ़ गए, फिर उसने पीड़िता को धमकाकर अपने दोस्तों के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया है.
बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मां का बनाया वीडियो
आरोपियों ने उसके बाद पीड़िता का अश्लील वीडियो उसकी मां को दिखाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर मां का वीडियो कॉलिंग के जरिए अश्लील वीडियो बना लिया. घटना के बाद आरोपियों ने दोनों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
पीड़िता का कराया गया मेडिकल
महिला थाने की प्रभारी चंदना कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की सुरक्षाा में सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. वहीं, अश्लील वीडियो पुलिस को मिल चुका है. आरोपियों ने वाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल कर वीडियो बनाया था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अभी तीनों आरोपी अपने गांव से फरार हैं