
पांच दिनों से है नक्सलियों के चंगुल में , नक्सलियों ने जारी किया बंधक जवान राकेश्वर सिंह की पहली तस्वीर
बीजापुर, छत्तीसगढ़। नक्सलियों ने अगवा किए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह की पहली तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर के साथ ही नक्सलियों ने ये संकेत दिए हैं कि अगवा जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है।
बता दें कि बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह का अगवा कर लिया था। वहीं इसकी जानकारी नक्सलियों ने आईबीसी24 के संवाददाता राजा राठौर को फोन कर दी थी। बताया था कि जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है।