
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–10.3.22
पखांजूर–
चार राज्यो पर अपनी ऐतिहासिक जीत को लेकर भारतीय जनता पाटीॅ मंडल पखांजूर के सैकडो कार्यकर्ता समर्थको एवं पदाधिकारीयों द्वारा शहर के हृदय स्थल नेताजी चौक पुराना बाजार मे पहुंचकर जमकर आतिशबाजी कर गुलाल खेलते हुऐ मिठाई बांटी गयी वही रैली निकालकर योगी/ मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाते हुए प्रमुख चौक चौराहो पर आतिशबाजी की गयी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा की इस जीत का असर छत्तीसगढ के आगामी विधान सभा सहित लोकसभा एवं अन्य सभी चुनावो मे भी देखने को मिलेगा जिसमे भाजपा अंतागढ विधान सभा सहित छतीसगढ़ की सभी सीटो पर एतिहासिक जीत दर्ज कर भारतीय जनता पाटीॅ की सरकार छत्तीसगढ मे बनाऐगी,कांग्रेस का सूपड़ा छत्तीसगढ से साफ होना तय है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रितपाल सिंह एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशीम राय ने इस बड़ी जीत के लिए देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी. साथ ही सीएम योगी समेत उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नकारात्मक राजनीतिक को नकारा है. चार राज्यों में जातिवाद, संप्रदायवाद के खिलाफ जनता ने वोट किया.। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्य्यक्ष शंकर सरकार ने कहा यह सफलता, विजय पर्व का शुभारंभ है. इस विजय पर्व के बाद उन राज्यों में जहां चुनाव होने वाले हैं, वहां विजय यात्रा होगी. जिसमें से एक राज्य छत्तीसगढ़ भी होगा और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद होगा।
भाजपा की जीत के रंग मे माहौल शाम के वक्त रंगा नजर आया,इस जीत के माहौल मे प्रितपाल सिंह, असीम राय, शंकर सरकार, मोनिका साहा, सुनीता मंडल, रतन हालदार, असित सरकार, निमाई बिस्वास, मिथुन गाइन, सुकान्त बिस्वास, स्वपन तरफदार, श्यामू तिवारी, मनोज राय, निरंजन हालदार, उत्तम राय, उत्तम बनिक, खुकु मोनी मण्डल, स्वपन भक्त, बबलू, समर, समरेंद्र, राकेश गोटा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।