
पांच राज्यों छतीसगढ़, राजस्थान ,तेलंगाना, पंजाब, के सरपंचों से जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार एव अडिशनल सेक्रेटरी अरुण बरोका सलाहकार नीरज तिवारी ने संवाद कार्यक्रम में चर्चा की
जशपुरनगर 30 अप्रैल 2021/स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्य एवं कोविड-19 वैश्विक महामारी के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम के साथ टीकाकरण एवं अन्य सुविधाओं पर जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार ने ग्राम पंचायत पाकर गांव जनपद पंचायत पत्थलगांव की सरपंच श्रीमती धनवती से जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित सरपंच संवाद कार्यक्रम में चर्चा की
और ग्राम पंचायत के द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं कोरोना जागरूकता अभियान पर चर्चा की
श्रीमती धनमती प्रधान ने सरपंच संवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की बिंदुवार जानकारी दी वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के द्वारा किए गए प्रयासों को भी बिंदु बार बताया
जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्टर महादेव कावरे जी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी सतत प्रयास से मेडिसिन की उपलब्धता टेस्टिंग किट की सुविधा एवं ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है साथ जिले में अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 के सुचारू व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है ग्राम पंचायत के माध्यम से भी
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए सतत निगरानी के तहत मोटिवेट किया जा रहा है साथ ही संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने का कार्य किया जा रहा है जिसमे दो गज दूरी, मास्क का सदैव उपयोग , नियमित रुप से हाथ धुलाई ,और टीकाकरण साथ ही नियमित रूप से व्यायाम एवं गर्म गुनगुना पानी पीने प्रेरित किया जा रहा है। गॉंव में अभी तक कुल 570 लोगो पहला टीका करण किया जा चुका है। दूसरे चरण की 200 लोगो को दूसरा टीका भी लग गया है।
स्वच्छाग्रही के माध्यम से घर घर से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है और लोगो को घर आँगन रसोई एव व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही घरेलू भूरे पानी के उचित निपटान एव सामुदायिक स्तर पर पानी के उचित निपटान के साथ सेप्टिक टैंक से निकलने वाले ब्लैक वाटर के निपटान पर भी जानकारी दी ।गॉंव स्वच्छता स्थायित्व हेतु निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय,हाइवे सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता पर भी जानकारी दी।
जल शक्ति मंत्रालय से नीरज तिवारी जी एव अन्य अधिकारियों ने जशपुर में कोरोना वायरस के साथ विजय पाने में जिला प्रशासन ग्राम पंचायतों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और बेहतर सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुये स्वच्छता में आगे भी नवाचारों के माध्यम से बेहतर परिणामो हेतु शुभकामनाएं प्रदान की । सरपंच धनमती जी जो छतीशगढ़,जशपुर का प्रतिनिधित्व रही थी सभी का आभार व्यक्त किया और साथ राज्य स्वच्छ भारत मिशन का भी आभार व्यक्त किया जिनके सतत मार्गदर्शन में जशपुर स्वच्छता में उत्कृष्टता हेतु प्रबद्ध है। उक्त वर्चुल चर्चा में सरपंच धनमती प्रधान सचिव संदीप राज ,जिला सलाहकार राजेश जैन ,संकुल समन्वयक बिंधेस्वर पैकरा उपस्थित रहे।