रायगढ़ : नवनिर्मित सारंगढ़ जिले के सरिया थाना अंतर्गत कल हुए झण्डा विवाद की संवेदनशीलता को बड़ा विषय मानते हुए पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष रायगढ़ व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा बढ़ते जनाक्रोश को शांत कराने के उद्देश्य से आरोपी के खिलाफ फौरी तौर पर 153A के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार जरूर किया गया है लेकिन ऐसे मामले में जहां किसी व्यक्ति ने देश की अखंडता और संप्रुभता को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का झंडा फहराया हो, जो कि हमारे देश में आतंकवादी घटनाओं के लिए प्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार हैं तब ऐसे आरोपी के खिलाफ पुलिस को राजद्रोह की धारा 124 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध करना चाहिए, जैसा कि सन 2021 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की घटना के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा चारो आरोपियों के खिलाफ किया गया था ।
आगे युवा भाजपा नेता श्री केडिया ने स्थानीय पुलिस और सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है पूरे प्रदेश ने सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया है और हर बार शासन के दबाव में पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ मामूली धाराओं में कार्यवाही कर मामले को टरकाती रही हैं लेकिन चूंकि इस बार यह विषय हमारे देश की अखंडता और संप्रुभता से जुड़ा हुआ है तो हम किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आगे केडिया ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ तत्काल राजद्रोह की धारा 124 A के तहत एफआईआर दर्ज करवाए, और साथ ही मामले की निष्पक्ष जॉच के लिए एक विशेष टीम गठित करें जो यह पता करें कि आखिरकार पाकिस्तानी झंडा आरोपी व्यक्ति को कहां से उपलब्ध हुआ और कहीं इसके पीछे किसी भी प्रकार की कोई देश विरोधी गतिविधि और ताकते तो सक्रिय नहीं है।