*किचन का पानी नहीं निकल रहा था बाहर,पानी निकलने वाले पाईप में घुस कर बैठा था विशाल काय अजगर,2 घण्टे चला खतरनाक रेस्क्यु।*
कोरबा –कोरबा जिले के पम्प हाऊस कॉलोनी में एक परिवार किचन के पानी बाहर नहीं जानें से था कुछ दिनों से परेशान था नाली जाम होगा सोच कर पाईप को निकलवाने मजदूर बुलाई फिर जो नजारा था उसको देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए आखिर क्या था उस पाईप में आईए आगे जानते हैं रोजाना की तरह के श्री निवास का पूरा परिवार रविवार छुट्टी में मस्त था पर साथ ही कुछ समस्या के सामना भी कर थे वो समस्या था किचन के पानी का बाहर न निकलना, सफ़ाई के लिए आदमी बुलाया और पाईप को खुलवाया तभी देखा उस पाईप के अंदर एक विशाल काय अजगर बैठा हुआ था फिर क्या था तुरंत अजगर होने की जानकारी रेस्क्यु टीम को दिया गया जिसके बाद जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के सीनियर मयंक बागची मौके स्थल पहुंचे और कॉलोनी के लोगों की मदद से पाईप को सावधानी से पहले तो तोड़ा गया फिर आख़िरकार अजगर बाहर आया जिसने 3 बड़े चूहे खाकर अंदर दुबक गया था फिर उसे सुरक्षित बोरे में भरा गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।