
भाजयुमो के तिरंगा यात्रा से लैलूंगा हुआ तिरंगमय
लैलूंगा : पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भक्तिमय हो जाता है और इसी साल पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है ।
लैलूंगा में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर अदभुत माहौल देखने को मिला जब भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 75 मीटर का तिरंगा बना कर पूरे लैलूंगा में भ्रमण किया जा रहा था पूरा लैलूंगा तिरंगामय हो गया था हर घर के बच्चे जवान बूढ़े अपने अपने घरों के बाहर निकल कर तिरंगे को पकड़ने की चाहत लिए हुए थे। ऐसे देश भक्ति के जज्बे से भरे युवाओं को गिनती लगातार बढ़ती चली जा रही थी ।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई समुदाय को तिरंगे के साथ रखा था सामने
इस कार्यक्रम की एक और अनूठी छटा निराली थी जिसमे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समुदाय के लोग तो शामिल हुए ही थी साथ ही इन सभी समुदाय के बच्चे सामने में अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में तिरंगा लिए सबसे आगे चल रहे थे जो अपने आप में मनमोहक था। पूरे नगर में इस आयोजन की चर्चा दिन भर रही ।
डॉक्टर पत्रकार व्यापारी अन्नपूर्णा समिति और पुलिस के जवानों का सम्मान
भाजयुमो द्वारा कोरोना के समय में जनसेवा में लगे डॉक्टर ,पत्रकार ,
व्यापारी,के साथ अन्नपूर्णा सेवा समिति और पुलिस के अधिकारियों का सम्मान साल और प्रशस्ति पत्र देकर किया और उनका आभार भी व्यक्त किया।