
पार्टनर के इग्नोर करने पर न हों परेशान, इन 5 तरीकों से रिलेशनशिप में लाएं सुधार
बाहर घूमना है बेस्ट: आप चाहे तो बाहर घूमने का प्लान बनाकर रिश्ते में सुधार ला सकते हैं. ऐसा करने से आपका पार्टनर आपके साथ टाइम बिताएगा और इग्नेरिंग की सिचुएशन भी खत्म हो सकेगी.
इग्नोर के बदले इग्नोर न करें: अक्सर लोग पार्टनर के इग्नोर वाले नेचर के बदले उसे इग्नोर करने लगते हैं. ये रिलेशनशिप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके बजाय पार्टनर को अपनापन दिखाएं.
बार-बार न करें पिंग: इग्नोर करने की सिचुएशन में पार्टनर रिप्लाई न दें तो उसे बार-बार पिंग यानी कॉल या मैसेज करने से बचें. ऐसे वो इरिटेट हो सकता है और आप दुखी हो सकते हैं.
करीबी से करें बात: रिलेशनशिप में सब ठीक करने के लिए किसी अनुभवी की सलाह लेना बेस्ट रहता है. अपनी सिचुएशन बताएं और उनके बताई टिप्स को फॉलो करें.ऐसा करने से आपको सपोर्ट भी मिलेगा.
खुलकर करें बात: ये तरीका काफी कारगर साबित हो सकता है. बिना सोचे-समझे कदम उठाने से अच्छा है, उसके साथ बैठकर बात की जाए. कभी-कभी बात करने से भी दूरियां खत्म हो जाती हैं.