
पार्षदनिधि का मामला गुंजा विधानसभा में शासन से बिना अनुमति पार्षद निधि से लाखों रुपये के सामग्री खरीदी का मामला
घरघोडा नगर पंचायत कुछ न कुछ मामलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है । प्रधानमंत्री आवास या खरीदी का मामला हो । घरघोड़ा नगर पंचायत के तत्कालीन नगर पंचायत अधिकारी ने पार्षद निधि में शासन द्वारा निर्धारित नियमो को ताक में रख कर लाखों रुपये की समाग्री क्रय की जानकारी सामने आ रही है । जानकारी अनुसार इस मामले को लेकर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने विधानसभा में पूछे गए अतारांकित सवाल में घरघोड़ा नगर पंचायत में हुये पार्षदनिधि की खरीदी की जानकारी मांगी गयी है उन्होंने अपने सवाल में पूछा है वर्तमान 4 वर्षों में पार्षद निधि से किन किन कार्यो में ब्यय किया गया है व जो समाग्री शासन द्वारा पार्षद निधि में निर्धारित है उसकी अनुमति ली गयी है या नही , यदि नही ली गई है तो क्या कार्यवाही की गई इस बारे में बताया जा रहा है कि नगर पंचायत घरघोड़ा में लाखों रुपये की जल प्रदाय समाग्री पार्षद निधि से ब्यय की गई है जबकि पार्षद निधि में निर्धारित 12 विन्दुओ में वह नियम है ही नही फिर भी तत्कालीन अधिकारियों ने नियमो को ताक में रख कर लाखो रुपये की राशि बिना सक्षम अनुमति से ब्यय कर दिया गया है ।
विधानसभा में मामला लगने के बाद बताया जा रहा है कि कही इस मामले में लेने के देने ना पड़ जाये प्रश्न के जवाब में गलत जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ने की तैयारी की जा रही है ।
वही दूसरी ओर इस मामले में स्थानीय नेता भी विधानसभा में प्राप्त जानकारी को लेकर गलत जानकारी देने के मामले में उच्च स्तर पर शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
कुछ दिनों पूर्व लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद से नगर पंचायत की राजनीति गर्मा गई है । बहरहाल देखना होगा कि विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के मामले में तत्कालीन नगर पंचायत अधिकारी व वर्तमान अधिकारी द्वारा मामले की लीपापोती करने के लिए कितने झूट का पुलिंदा विधानसभा में विधायक रजनीश सिंह के समक्ष प्रस्तुत करते है ।