पिता की मौत के बाद मां ने कर ली दूसरी शादी, रिश्तेदार मासूमों से मंगवा रहा था भीख

हरियाणा के हिसार शहर के वीवीआईपी क्षेत्र आईजी चौक पर सोमवार रात साढ़े 9 बजे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने भीख मांगते 5 मासूम बच्चों को पकड़ा। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने जिला बाल कल्याण समिति के पास इन बच्चों को पेश किया। पूछताछ करने के बाद बच्चों को जिला प्रशासन के वन स्टॉप सेंटर में भेजा दिया गया।

मंगलवार को जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट मनोज कौशिक चंद्रवंशी ने बताया कि इन बच्चों को लेने नकली परिजन बनकर आई दो महिलाएं व एक पुरुष आए, जिन्हें लताड़ लगाई गई है। बाल कल्याण समिति ने इन नकली परिजनों को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

इससे पहले पूछताछ में पता चला कि ये पांचों बच्चे राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं। इनमें 9 से 12 साल की तीन लड़कियां व 5 से 7 साल से दो लड़के शामिल हैं। इनमें दो बहन व उनका सगा भाई भी शामिल हैं। बच्चों ने बताया कि 2 साल पहले पिता की अजमेर में मौत हो गई थी, उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली व हमसे दूर रहने लगी। इसके बाद किसी रिश्तेदार के साथ तीनों बच्चे हिसार आ गए। अब आरोप है कि उसी रिश्तेदार द्वारा इन तीनों बच्चों से भीख मंगवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button