पिता की हत्या करने वाली पुत्री को 24 घंटे में दुलदुला पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔸 थाना दुलदुला में आरोपिया के विरूद्ध अप.क्र. 54/2021 धारा 302भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध।

➡️ घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.08.2021 की रात्रि करीबन 09 बजे मृतक प्रबोध लकड़ा उम्र 56 वर्ष निवासी दुलदुला हमेशा की तरह शराब पीकर घर में आया और खाना खा रही अपनी बेटी कु0 नमीता लकड़ा को गंदी-गंदी गाली-गलौज करते हुये तुमलोग मरोगे, मुझसे पहले मरोगे कहकर बार-बार कहने पर आरोपिया कुमारी नमीता लकड़ा उठकर गुस्से में अपने पिता प्रबोध लकड़ा के सिर में लोहे से बना खलबट्टा के मूसर से सिर में वार करने से चोंट लगने से बेहोश हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से सीएचसी दुलदुला ईलाज हेतु लाया गया था, जहॉं डॉक्टर द्वारा जॉंच करने पर फौत होना बताया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर जॉंच दौरान डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति हत्या का होना लेख करना पाये जाने से थाना दुलदुला में अप.क्र. 54/2021 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपिया कु0 नमीता लकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी दुलदुला से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर मुताबिक मेमोरण्डम के घटना में प्रयुक्त लोहे से बना खलबट्टा को जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर दिनांक 21.08.2021 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ➡️ प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक के.पी. सिंह, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, प्र.आर. 341 दिलबंधन भगत, आर. 693 इन्द्रजीत राम, म.आर. 483 चंपा पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button