पिता ने मारा थप्पड़ तो गुस्साई बेटी ने झोपड़ी में लगा दी आग, दो मासूमों की जलकर मौत

इंदौर: MP के इंदौर में एक महिला ने अपनी दो मासूम भतीजियों को झोपड़ी में आग लगाकर मार डाला। घटना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि मरने वाली दोनों मासूमों की आयु 4 और 6 वर्ष थी। इस मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय अपराधी बरखा मेदा को गिरफ्तार किया है।

इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया, “बरखा की दूसरी शादी हो रखी थी। तथा उसका एक अन्य व्यक्ति के साथ भी अफेयर था। इसी बात पर बरखा की अक्सर अपने दूसरे पति से झगड़ा होता था। सोमवार को भी दोनों इसी बात पर लड़ रहे थे। झगड़े के चलते बरखा के पिता ने उसे चांटा मार दिया। जिससे उसे गुस्सा आ गया।”

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बरखा ने गुस्से में आकर अपने पिता की झोपड़ी में आग लगा दी। उस वक़्त झोंपड़ी में बरखा के भाई की दोनों बेटियां सोई हुई थीं। आग पर वक़्त रहते नियंत्रण तो पा लिया गया किन्तु तब तक दोनों बच्चियां आग की चपेट में आ चुकी थीं। जिससे उनकी जान चली गई। प्राप्त खबर के अनुसार, घटना के वक़्त बच्चियों के माता-पिता घर पर नहीं थे। बच्चियों के माता-पिता को जैसे ही इस मामले का पता चला वे तुरंत वहां पहुंचे। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने अपराधी बरखा को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button