
रायगढ़ : प्रार्थी पूनम बाई गोड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब मेरे पति का मृत्यु 3 जनवरी 2023 को हो गया था जिसका डेट सर्टिफिकेट भी हमारे पास है और पुसौर तहसील कार्यालय के द्वारा 2 जनवरी 2023 को नोटिस भेजा गया और नोटिस तामिल भी हो गया और शपथपत्रीय कथन या बयान तहसीलकार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा लिया गया वह भी मरे हुए आदमी का जो की इसकी जांच होनी चाहिए
दूसरा सबसे बड़ा मामला यह बनता है कि रतिराम भोय ने जमीन बेचा है तो 28 .12. 2022 को रायगढ़ एनर्जी जनरेशन की ओर से अधिकारी किशोर रावत ने उसने आपत्ति किया था की नामांतरण निरस्त किया जाए जबकि सवाल बनता है जबकि विक्रेता का नामांतरण को निरस्त करना चाहिए था ना कि पुरुषोतम लाल गोंड का , क्यों कि कंपनी ने रतिराम भोय अर्थात विक्रेता के नांमातरण पर आपत्ति किया है ना कि पुरुषोतम लाल गोंड अर्थात क्रेता के नांमातरण पर आपत्ति नहीं किया है, फिर तहसीलदार पुसौर ने कंपनी के आपत्ति को स्वीकार कर नांमातरण कैसे खारिज किया वो अभी जांच का विषय मामला है।
जबकि तीसरा सबसे बड़ा मामला यह है कि तहसील कार्यालय पुसौर ने हल्का पटवारी को अभिलेख दुरुस्त करने को आदेश जारी किया है जिसमें नाही दिनांक राजस्व प्रकरण का नंबर उल्लेख नहीं किया गया है
वही चौथा सबसे बड़ा मामला अगर तहसीलदार आर आई के हस्ताक्षर फर्जी कैसे हैं क्योंकि वर्तमान में आर आई मनोज चौधरी का मौत हो चुका है वो आर आई ही बता सकता है हस्ताक्षर सही है या फर्जी या फिर हस्ताक्षर के नमूने का जांच कराया जाये।
वहीं कहीं नामांतरण कार्य को निरस्त करने एवं कंपनी को अनैतिक लाभ पहुंचाने के लिए कहीं सही हस्ताक्षर को फर्जी थोड़ी बताया जा रहा हो।

यदि मामला अपने आप से बहुत ही गंभीर है और जांच का विषय बनता है