पिता पर बलात्कार का केस, भाई ने की घरेलु हिंसा.., देखें कश्मीरी महिलाओं की दुर्दशा पर हंसने वाली ‘राखी’ की फैमिली फाइल्स

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (24 मार्च, 2022) को विधानसभा में कश्मीरी हिंदुओं के वीभत्स नरसंहार का मजाक उड़ाया था। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स‘ (The Kashmir Files) को झूठी फिल्म करार देते हुए विधानसभा में ठहाके लगाए थे। जिस वक़्त अरविंद केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का खुले तौर पर मजाक बना रहे थे, उस वक़्त डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला उनके पीछे की सीट पर बैठकर खिलखिला रही थी। बता दें कि राखी बिड़ला खुद एक समय में कैबिनेट में महिला और सामाजिक न्याय का विभाग सँभाल चुकी हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि, खुद एक महिला होकर और महिला एवं सामाजिक न्याय मंत्री रहने के बाद भी राखी इतनी संवेदनहीन क्यों हैं, जो वे कश्मीरी महिलाओं के निर्मम बलात्कारों पर ठहाके लगा रही हैं। वहीं, विधानसभा में हँसी के जोरदार ठहाकों के साथ अरविंद केजरीवाल की हर बात की प्रशंसा करने वाली राखी बिड़ला के परिवार कितने शरीफ और सभ्य हैं, इसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

2016 में, दिल्ली MCD चुनावों के लिए 24 वर्षीय शादीशुदा महिला को टिकट देने के लिए लुभाने के आरोप में राखी बिड़ला के पिता भूपिंदर बिडलान और स्थानीय AAP नेता राम प्रताप गोयल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था। बिडलान और गोयल पर IPC की धारा 376 डी (गैंगरेप) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, राखी के पिता भूपिंदर और राम प्रताप गोयल ने MCD चुनाव में AAP से टिकट दिलाने का वादा करते हुए महिला के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए थे।

पीड़िता ने गोयल पर अलग-अलग स्थानों पर शोषण करने का इल्जाम लगाया था। इसके साथ महिला ने बताया कि गोयल ने उसे 5 नवंबर, 2016 को कनॉट प्लेस के एक होटल में भूपिंदर बिडलान के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश किया था। आरोप ये भी था कि आरोपितों ने पीड़िता का जीवन बर्बाद करने के लिए उसका MMS वीडियो भी उतार लिया था। इससे पहले 2015 में, राखी बिड़ला की भाभी ने दिल्ली के रोहिणी (दक्षिण) पुलिस स्टेशन में अपने पति और राखी के भाई विक्रम बिडलान के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) की शिकायत दी थी और कहा था कि विक्रम ने उसके साथ मारपीट की और बेल्ट से पीटा। अगले दिन राखी की भाभी प्रियंका बिडलान ने यह कहते हुए अपनी शिकायत वापस ले ली कि यदि भविष्य में ये बातें बढ़ीं, तो वह कोर्ट का रुख करेंगी। उसी साल मई में, राखी ने सार्वजनिक रूप से अपने भाइयों – विक्रम और वीरेंद्र बिडलान के साथ एक सार्वजनिक नोटिस में तमाम रिश्तों को तोड़ने का दावा किया था।

राखी बिड़ला की विवादास्पद सियासी पारी और उनके परिजनों के ऊपर लगे गंभीर आरोपों पर काफी चर्चा चल रही है, खासकर उन्हें घाटी में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाते हुए देखने के बाद। कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार में सबसे ज्यादा नारकीय यातना महिलाओं ने ही भोगी थी और उन्ही महिलाओं की चीखों और क्रंदन पर केजरीवाल की विवादित टिप्पणी और राखी बिड़ला की हँसी को देख नेटिज़न्स काफी हैरान और आक्रोशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button