
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- गरियाबंद जिले के समाजसेवियों ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी व सभी स्टाफ को गमछा श्री फल से सम्मान किया रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने थाना प्रभारी व सभी स्टाफ को रक्तदान करने अपील किया।थाना प्रभारी जय सिंग धुर्वे जी ने बताया ब्लड जरूरत मरीजों की जानकारी मिलते ही रक्तदान करने पहुंच जाता हूं।भुंजिया समाज के सदस्य रामेश्वर भुंजिया,समाजसेवी मनोज पटेल बीरबल सोनवानी रेखराम ध्रुव उपस्थित थे।