
Pandit Sukh Ram Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का मंगलवार को निधन हो गया. इसकी पुष्टि उनके बेटे और मंडी से विधायक अनिल शर्मा ने की और बताया कि आज तड़के करीब 1:30 बजे उनका निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. 4 मई को ब्रेन स्ट्रोक के बाद पंडित सुखराम को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था.
मंडी में किया जाएगा अंतिम संस्कार
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukh Ram) के पार्थिव शरीर को आज (11 मई) शाम तक हिमाचल प्रदेश के मंडी लाया जाएगा, जहां कल (12 मई) उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद हनुमानघाट स्थित शमशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
1993 से 1996 तक रहे केंद्रीय मंत्री
पंडित सुखराम (Pandit Sukh Ram) ने पांच बार विधान सभा चुनाव जीता था, जबकि तीन बार हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से सांसद रहे थे. इसके अलावा वह साल 1993 से 1996 तक केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे थे.