
पीएम मोदी के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने मनाया बेरोजगार दिवस… बूट पॉलिश कर किया विरोध
कोरबा छत्तीसगढ़ – NSUI छत्तीसगढ़ के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी जी के आदेश और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर
एनएसयूआई कोरबा के जिलाध्यक्ष मसूद अहसन के द्वारा मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया।
बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने के लिए जिला स्तर पर बूट पॉलिश कर विरोध प्रदर्शन किया गया । जिलाध्यक्ष मसूद अहसन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बड़े-बड़े वादे किए थे इस देश के युवाओं को हर साल 2 करोड रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन ठीक उसके विपरीत मोदी सरकार होने के बावजूद इस देश के युवा बड़ी-बड़ी पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगारी की जिंदगी जी रहे हैं। इस देश के युवाओं को रोजगार देने में नरेंद्र मोदी पूर्ण रूप से असफल हो चुके हैं आज देश में बेरोजगारी दर पिछले वर्षों के उच्चतम स्तर में जा चुकी है। बेरोजगार युवा रोजगार ना होने की वजह से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बूट पॉलिश कर विरोध प्रदर्शन प्रकट किया और मांग की है कि नरेंद्र मोदी इस देश के युवाओं को जब तक रोजगार नहीं उपलब्ध करा देते तब तक नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर मोदी जी ऐसा नहीं करते तो हम लगातार मांग करते रहेंगे। इस देश के युवाओं को रोजगार देने का काम नरेंद्र मोदी जल्द से जल्द करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दविंदर ,इमरान,हर्ष,अभितोष, ओमकार,आदि उपस्थित थे।