पीएम मोदी ने किया इंफिनिटी मंच का उद्घाटन, कहा- ‘फिनटेक क्रांति’ का वक़्त आ चुका है

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एक किफायती और विश्वसनीय भुगतान प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति (Fintech Revolution) में तब्दील करने की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने ‘इन्फिनिटी मंच’ को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘प्रौद्योगिकी वित्त में एक बड़ा परिवर्तन ला रही है और गत वर्ष मोबाइल से किया जाने वाला भुगतान, ATM कार्ड से की जाने वाली पैसों की निकासी से ज्यादा था.

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष शाखा कार्यालयों के बगैर काम करने वाले डिजिटल बैंक पहले से ही एक वास्तविकता हैं और एक दशक से भी कम वक़्त में ये आम हो सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अब, इन वित्त प्रौद्योगिकी (Fintech) पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलने का वक़्त आ चुका है. वह क्रांति जो देश के प्रत्येक नागरिक के वित्तीय सशक्तिकरण (Financial Empowerment) में सहायता करेगी.’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि फिनटेक की व्यापक पहुंच के साथ, ऐसे विचार हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है और फिनटेक उद्योग ने एक व्यापक स्तर हासिल किया है और इस स्तर का मतलब ऐसे उपभोक्ताओं का होना है जो जीवन के सभी क्षेत्रों से आते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जनता में वित्तीय प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता की एक अनोखी विशेषता है. वह विशेषता विश्वास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button