पीएम मोदी ने बैठक में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिये ये निर्देश

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज काशी दौरे का दूसरा दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी आज तय कार्यक्रम के अनुसार, स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे। लेकिन इससे पहले 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम ने बैठक की। बैठक में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के विकास कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की और बैठक में शामिल सभी मुख्यमंत्रियों को नसीहत भी दी है। प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, यदि पक्के मन से कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता है।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को दिए ये आदेश प्रधानमंत्री ने बैठक में शामिल सभी 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा, राज्य सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों का संदेश जनता तक पहुंचाएं। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है। विकास युक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर ही सभी काम करें। इसके अलावा पीएम ने मुख्यमंत्रियों को आदेश किया है कि सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं। संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे। नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे। हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। Also Read – डीआरडीओ सेमिनार में राजनाथ सिंह बोले- मुझे उत्सव और उदासी की मिश्रित भावनाएं महसूस हो रहीं जानकारी के अनुसार, सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों में कराए गए विकास कार्यों का बैठक में प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर बैठक में चर्चा की गई है। बैठक में ये सीएम हैं शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश), जयराम ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड), हेमंत बिस्वा सरमा (असम), प्रमोद सावंत (गोवा), भूपेंद्र पटेल (गुजरात), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), बसवराज बोम्मई (कर्नाटक), एन बीरेन सिंह (मणिपुर), विप्लव देव (त्रिपुरा) आदि। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने ही बैठक की अध्यक्षता की है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सबसे अधिक समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया। PM Modi Kashi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button