
पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम में समर कैंप का हो रहा आयोजन…. मनोरंजन के साथ छात्राओं मे बढ़ रहा है बहुमुखी प्रतिभाएँ और आत्मविश्वास
जशपुर – जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्राओं के कौशल विकास के लिए समर कैंप का आयोजन 20 मई 2024 से 06 जून 2024 तक किया जा रहा है । इस दौरान समर कैंप में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही है, जिससे छात्राओं में बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सके। इस समर कैंप में नैतिक शिक्षा, योग एवं ध्यान, संगीत कला, चित्रकला एवं पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य कला, रंगोली, मेहंदी, भाषा सीखने की कक्षाएं, प्रेरक इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे लगभग 55 छात्राओं को प्रतिदिन मनोरंजन के साथ-साथ कई नई चीज़ सीखने का मौका मिल रहा है।जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आ रही हैं।
इस कैंप के आयोजन से छात्राएं टीवी , मोबाइल से दूर रहकर अपने अवकाश के दिनों में विभिन्न प्रतिभाओं का विकास कर रहे है। इस कैंप के आयोजन में श्रीमती अलका पान्डेया प्रधान पाठक संस्था के शिक्षिकाएं और आश्रम अधिक्षिका के साथ उनके कर्मचारियों सहित अन्य शिक्षक उपस्थित होकर आयोजन को सफल बना रहे हैं। इस समर कैंप का आयोजक समग्र शिक्षा जशपुर है।















