पीड़ित किसान ने पटवारी और आर आई पर लगाया नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप….!!

हल्का पटवारी और आर आई पर लगे गंभीर आरोप। धरमजगढ़ के चरखापारा का है मामला….

खसरा नं. 764/1(क) को 764/2 किया गया….!!

आखिर किसकी अनुशंसा से नक्शे में किया गया भारी फेरबदल?? जिम्मेदार कौन??

86 वर्षीय बुजुर्ग किसान कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन लेकर पहुंचा जिला मुख्यालय….!!

रायगढ़:- आवेदक नेतराम साहू पिता स्वर्गीय श्रीधर साहू मुख्य बस्ती जाम बहार तहसील लैलूंगा, जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के आज जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय को पीड़ित 86 वर्षीय किसान आपबीती सुनाते हुए किसान ने उसके हक अधिकार की भूमि को आर आई और पटवारी के द्वारा कूटरचना कर नक्शे में अंकित क्रमांक से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित किसान ने अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम चरखापारा तह. धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ पटवारी हल्का नंबर 25 में स्थित खसरा नंबर 764/1 क रकबा 0.506 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर पट्टा प्रदान किया गया है जो खसरा नंबर 764/1ग के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज है प्रार्थी के अलावा अन्य को खसरा नंबर 764/ 1 से भूमि आवंटित की गई है तथा विगत कई वर्षों से अभिलेख दुरुस्त है किंतु वर्तमान में अचानक उक्त खसरा नंबर 764/1 क स्थान पर नक्शे में 764/2 दिखाया जा रहा है जो कि षड्यंत्र के तहत राजस्व अभिलेखों में कूटरचना की जा रही है इस तरह से प्रार्थी के भूमि के अलावा हितग्राही भूमिहीन को आवंटित की गई भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है महोदय यह भी जानकारी नहीं दी जा रही है कि उक्त खसरा नंबर को किसके आदेश पर फेरबदल किया जा रहा है या सुधार किया जा रहा है इससे प्रार्थी को भय है कि उसे भी क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त संबंध में आवश्यक एवं उचित जांच करने की कृपा करें तथा दोषी व्यक्ति या कर्मचारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की।।

क्या कहते हैं अपर कलेक्टर…
पीड़ित किसान की नक्शे में छेड़छाड़ की शिकायत मिली है जाँच के लिए एसडीएम धरमजयगढ़ को कहा गया है ।

राजीव कुमार पाण्डेय (अपर कलेक्टर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button