पीड़ित संतोष यादव ने कलेक्टर को लगाई गुहार।कहा मुझे कुछ हो जाता है तो उसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

एमसीबी मनेंद्रगढ़- पुलिस द्वारा पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने से पीड़ित व्यापारी मानसिक रूप से परेशान होकर आखिरकार बुधवार को जनदर्शन में पहुँचकर कलेक्टर को शिकायत पत्र सौपा । पीड़ित व्यापारी संतोष यादव ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि गोडवाना गणतंत्र पार्टी का अध्यक्ष और खुद को पत्रकार बताकर आनंद शर्मा और उसका पुत्र ऋषि शर्मा ने उसके ड्राइवर से 2000 रुपए डरा धमकाकर छीन लिया था। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने थाना पहुंच कर लिखित में की थी ।शिकायत के बाद पुलिस द्वारा बयान भी लिया गया और कार्यवाही का अश्वाशन दिया गया लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित थाना का चक्कर लगाकर परेशान हो चुका है । जिसकी खबर प्रमुखता से हमने और अन्य मीडिया संस्थान ने प्रकाशित की थी। लेकिन उसके बाद से आनंद शर्मा और उसके पुत्र ऋषि शर्मा के द्वारा मुझे लगातार धमकी दिया जा रहा है।जिस कारण पीड़ित व्यापारी स्वतंत्र सुचारु रूप से व्यापार नही कर पा रहा है।और वह काफ़ी भयभीत है। अगर पीड़ित व्यापारी को कुछ होता है तो उसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। लगभग इसी तरह के शब्द पीड़ित संतोष यादव ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है।
देखना यह है कि पीड़ित द्वारा जनदर्शन में दिए गए शिकायत पत्र पर कार्यवाही होगी या पीड़ित को अपना व्यापार बंद कर सह परिवार किसी अन्य शहर में जाकर निवास करना पड़ेगा और रोजगार तलाशना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button