पीडीएस की दुकानों का निरीक्षण और अनियमितता के मामले में जिला प्रशासन के कार्रवाई के खिलाफ सचिव संघ का काम बंद कलम हड़ताल….. 93 पंचायतों में सरकार की योजनाएं हो रही प्रभावित…..

जशपुर जिला के जनपद पंचायत बगीचा में PDS की दुकानों का निरीक्षण और अनियमितता के मामले में जिला प्रशासन के कार्यवाहि के खिलाफ पिछले 11 दिनों से सचिव संघ काम बंद कलम बंद हड़ताल पर है, सचिवों के हड़ताल में चले जाने से सरकार की योजनाओं का संचालन नही हो रहा है, 93 पंचायत के काम ठप्प पड़ गए है, सचिवों का मांग है कि चावल हेराफेरी में सचिव के खिलाफ एफआईआर वापस औऱ फूड अधिकारी को हटाने की मांग कर रहे है, बीते एक वर्ष में बगीचा ब्लॉक से तीन फूड अधिकारी बदले जा चुके हैं।

जशपुर जिले के बगीचा जनपद के 93 पंचायतों में सरकार के योजनाओ का सचिवों के हड़ताल में चले जाने से ठप्प पड़ गया है, सचिव संघ शासन के खिलाफ धरने पर बैठे है और शासन के ऊपर दबाव बना रहे है, ऐसे में जिला प्रशासन इनके विरुद्ध कोई कड़ा रुख अख्तियार नही कर रहा है जिससे इनके हौसले बुलंद है, सचिव के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होने के बाद भी सचिव के ऊपर शासन स्तर से अभी तक निलंबन की कार्यवाही नही किया गया है, सचिव संघ हठधर्मिता में जिला प्रशासन के ऊपर दबाव बना रहे है जिससे गरीबो को मिलने वाले राशन में जमकर भ्रष्टाचार कर सके।

जनपद सीईओ विनोद सिंह ने कहा कि सचिव पंचायत का महत्वपूर्ण अंग है इनके हड़ताल में चले जाने से मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना गौठान के कार्यो में परेशानी आ रही है साथ ही सचिव संघ PDS का डीडी जमा नही कर रहे है जिससे गरीबो को मिलने वाला राशन का उठाव नही हो पायेगा। वन अधिकार पट्टा का काम भी नही हो रहा है ऐसे में अगर सचिव संघ के द्वारा हड़ताल वापस नही लिया गया तो करारोपण अधिकारी या रोजगार सहायकों को प्रभार देकर काम लिया जाएगा। जनपद सीईओ ने बताया कि तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही हुई है जांच के आधार पर कार्यवाही हुई है तो सचिव संघ को शासन के ऊपर दबाव नही बनाना उचित नही है मैंने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है आगे उनके निर्देश पर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button