
छत्तीसगढ़ में निकली नौकरियां, यहां देंखे पूरा विवरण
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, CGPSC ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आयोग के ऑफिशियल पोर्टल psc.cg.gov.in पर विजिट करना होगा. वहीं भर्ती के लिए अंतिम दिनांक 14 मई 2022 तय की गई है. कुल 20 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है, जिसमें सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 2 एवं परिवहन उप निरीक्षक के 18 पद सम्मिलित हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 15 अप्रैल 2022
शैक्षणिक योग्यता:-
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पदों के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. वही परिवहन उप निरीक्षक पदों के लिए ऑटोमोबाइल अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा पास कैंडिडेट्स आवेदन करने के पात्र हैं.
चयन प्रक्रिया:-
पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा सम्मिलित होगी. प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें 50 प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से एवं 100 प्रश्न मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से पूछे जाएंगे.
भर्ती संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक करें.