पीव्ही 6 में विश्व योग दिवस धूम धाम से मनाया गया…


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–21.6.22
पीव्ही6 कमलपुर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में विश्व योग दिवस धूम धाम से मनाया गया…
पखांजूर–
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर योग दिवस का आयोजन किया गया। योग करने से नई ऊर्जा का संचार होता है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति सेहतमंद और विभिन्न प्रकार के रोगों से छुटकारा पा सकता है। इसलिए हमें व्यायाम को अपने जीवन शैली में शामिल करना चाहिए।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी.व्ही.06 कमलपुर में विश्व योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम में योग के माध्यम से शिक्षक गणेश दास एवं बलीराम सलाम के द्वारा योग के माध्यम सेशारिरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य का विकास के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा पालक वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
शिक्षक गणेश दास ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक स्वस्थ्य में होगा लाभ तनाव से मिलेगी मुक्ति।सभी को योग के माध्यम से निरोग रहने की सलाह दी गयी। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है साथ ही योग से लोगों के जीवन से जुड़ी बीमारियों और परेशानियों को दूर करता है।